भास्कर ब्यूरो
सीतापुर में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा की सभी प्रक्रिया शुचिता के साथ पूरी की जाए और परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और सभी कर्मचारियों से नो रिलेशन सर्टिफिकेट प्राप्त किया जाएगा। सभी कार्मिकों को परीक्षा प्रक्रिया और नियमों की जानकारी हेतु पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अधिकारियों को निर्धारित ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंचने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें कक्षा 6 के लिए छात्र भाग लेंगे। उन्होंने परीक्षा की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और अधिकारियों से निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।