
रूधौली, बस्ती। सिद्धार्थ नगर जनपद के बांसी नगर पालिका क्षेत्र के गंगुली निवासी 27 वर्षीय प्रीती हत्याकाण्ड का खुलासा रुधौली पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल बस्ती के संयुक्त कार्यवाई में हुआ। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही निकला।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने हत्या का खुलासा करते हुए इस घटना के बारें में जानकारी दी। हत्यारे को पुलिस ने बस्ती सिद्धार्थ नगर जनपद की सीमा आमी नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक मोबाईल और हत्या में प्रयोग किये गये चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा जो जानकारी दी गयी वह काफ़ी हैरान करने वाला है। बाँसी के टेकधर निवासी 37 वर्षीय दिलीप कुमार अग्रहरि पुत्र हरिश्चन्द्र अग्रहरि का प्रीती मौर्या से प्रेम सम्बन्ध हो गया था। कहा जाता है कि महिला गर्भवती हो गयी थी जिसको लेकर वह काफ़ी परेशान थी। इसी बात को लेकर वह प्रेमी दिलीप के ऊपर भाग चलने का दबाव बनाती थी। लेकिन दिलीप उसके साथ भागने पर राजी नहीं था। दोनों में इसी बात को लेकर तकरार होता रहता था। रोज-रोज के किचकिच से दिलीप परेशान हो चुका था और वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था और फिर उसने जो निर्णय लिया वह काफ़ी ख़तरनाक रहा। उसने प्रीती को रास्ते से हटाने की योजना बनाया, और बुधवार 19 नवम्बर को उसे घर से भाग चलने का नाटक रचा जो प्रीती पहले से चाहती थी।
प्रीती दोपहर तीन बजे अपने दो साल के बेटे को साथ लिया और घर से निकल गयी। दोनों रुधौली पहुंचे, योजना के मुताबिक दिलीप प्रीती को रुधौली भानपुर रोड के लक्ष्मी देवी इन्टर कालेज के पीछे लेकर गया। जहाँ पर उसने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उसने चाकू से उसके गले, चेहरे और पेट पर कई वार किये जिससे उसकी अतड़िया तक बाहर निकल आयी थी। कातिल ने यह भी बताया कि रात में उसके बच्चे को सड़क पर छोड़ कर भाग गया था, जिसे दस बजे रात में एक राहगीर को दिखा और पुलिस को सौंपा था लेकिन अफ़सोस उस राहगीर को बच्चे को अपने साथ लेकर जाना पड़ा था।
गौरतलब है कि गुरुवार 20 नवम्बर को सबेरे प्रीती मौर्या की रुधौली भानपुर मार्ग पर स्थित लक्ष्मी देवी इन्टर कालेज के पीछे अर्ध नग्न हालत में क्षत विक्षत लाश पायी गयी थी। लाश के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसके पति सिद्धार्थ नगर जनपद के बाँसी नगर पालिका क्षेत्र के गंगुली निवासी बाबूलाल और सासु को सूचना दिया गया था। मृतका की सासु ज्ञानमती की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
यह भी पढ़े : New Labour Code : आज से लागू हो रहा नया श्रमिक नियम! सैलरी, ग्रेच्युटी और ओवरटाइम पर हुए 10 बड़े बदलाव










