ज्वैलर्स कारोबारी के घर की अलमारी से ताला तोड़कर कीमती जेवरात और नकदी चोरी

लखनऊ: कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक ज्वैलर्स कारोबारी के घर की अलमारी का ताला तोड़कर चोर कीमती जेवरात और हजारों रुपये नकदी चोरी कर मौके से फरार हो गया।

कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एलडीए कॉलोनी, पराग डेरी रोड निवासी प्रतिभा अवस्थी पत्नी आकाश अवस्थी ने बताया कि उनकी पराग डेरी रोड पर एक ज्वैलर्स की दुकान है। आरोप है कि बीते 22 अगस्त, गुरुवार की शाम उनकी दुकान के सामने काम करने वाला लड़का धीरज घर के भीतर घुसा और अलमारी का लॉकर तोड़कर कीमती जेवरात व लगभग बीस हजार रुपये नकदी चोरी कर फरार हो गया।

पीड़िता का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक धीरज के खिलाफ चोरी की लिखित नामजद शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें