भास्कर समाचार सेवा
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर में गत शाम प्री-दीवाली सेलीब्रेशन का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्री-दीवाली सेलीब्रेशन का शुभारंभ किया और छात्राओं को दीपावली की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर छात्राओं से प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का आह्वान किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि दीपावली वास्तव में दीयों का त्यौहार है। उन्होंने छात्राओं को मिट्टी के दीपक जलाने तथा पटाखों से दूरी बनाकर दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया।
विवि की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर ने भी इस अवसर पर छात्राओं को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्राओं को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दीपावली की खुशियां अपने साथ-साथ समाज के जरूरतमंद लोगों के साथ भी बांटे। डा. शरणजीत कौर ने छात्राओं से शिक्षा के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकारों को भी पूरा करने की अपील की।
चीफ वार्डन प्रो. सपना गर्ग, डिप्टी चीफ वार्डन डा. प्रतिमा रंगा समेत सभी हास्टलों की वार्डन्स ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा डा. शरणजीत कौर का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्री-दीवाली सेलीब्रेशन में छात्रावास की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा। इस सांस्कृतिक संध्या में छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर भाग लिया।