मसरूर खान/शावेज़ नक़वी
इटावा। रमज़ान उल मुबारक के दूसरे जुमे की नमाज हजारों मुसलमानों एंव रोजेदारों ने शहर की विभिन्न मस्जिदों में अदा कर मुल्क मे अमनचैन और आपसी सौहार्द की दुआ की। रमज़ान उल मुबारक के दूसरे जुमे की नमाज को लेकर मुसलमानों और रोजेदारों ने नमाज की तैयारियां सुबह से ही शुरू कर दीं थीं। शहर की विभिन्न मस्जिदों में अलग अलग समय मे जुमे की नमाज अदा हुई। मुस्लिम समाज के बुजुर्गों, नोजवानों और बच्चों ने उत्साह के साथ नमाज अदा की। शहर में शाही मस्जिद नोरंगबाद, मस्जिद सिंग्नल वाली, मस्जिद नया शहर बोर्डिंग, मस्जिद पचराहा, मस्जिद कुरैशियान नया शहर, मस्जिद रामगंज, मस्जिद कटरा पुर्दल खां, मस्जिद स्टेशन रोड, जामा मस्जिद, काली कबरों मस्जिद, शाहगंज मस्जिद, मस्जिद उर्दू मोहल्ला, मस्जिद शेख जलाल, मस्जिद पक्का तालाब, मस्जिद गाड़ीपुरा, मस्जिद दरगाह वारसी, मस्जिद पंजाबियान, मस्जिद शाहगंज आदि में रमज़ान उल मुबारक के पहले जुमे की नमाज अदा हुई। अंजुमन हैदरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी ने बताया कि शिया जामा मस्जिद पंजतनी में रमज़ान उल मुबारक के दूसरे जुमे की नमाज उत्साह के साथ अदा हुई, मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा ने नमाज से पूर्व खुतबे में कहा रमजान में दुआ मांगना, तौबा करना बहुत बड़ा अमल है। अल्लाह रमजान की तौबा को कुबूल करता है और इबादत के साथ दुआ मांगने वालों की दुआओं की कुबूल करता है। जुमे की नमाज के बाद पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, मौलाना तारिक शम्सी, हाजी कमर अब्बास, हाजी अरशद मरगूब, राहत अक़ील, अब्दुल कुददूस, गुलामुस सैयदेन, शावेज़ नक़वी, तनवीर हसन, डॉ. मरगूब अहमद, राहत हुसैन रिजवी, खादिम अब्बास, हाजी मो. अल्ताफ, प्रिंसिपल गुफरान अहमद, हाजी गुड्डू मंसूरी, कामरान खान, हाजी फजल यूसुफ आदि ने देश मे अमनचैन के साथ आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए अल्लाह से दुआ की।