सहायक पुलिस कमिश्नर करछना
प्रयागराज। जनपद करछना के थाना अंतर्गत देवरी कला निवासी एक युवक को घर से बुलाकर ले जाने के बाद शराब पिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान 42 वर्षीय मनोज सिंह के रूप में की गई है, जो अंतहिया गांव के निवासी प्रदीप मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा द्वारा सोमवार को घर से बुलाया गया था।
मंगलवार सुबह मृतक के भाई घनश्याम सिंह ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। घनश्याम ने बताया कि उसके छोटे भाई मनोज को प्रदीप ने बुलाकर अपने साथ ले गया था और फिर उसकी शराब पीकर हत्या कर दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर पर मामला पंजीकृत कर आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सहायक पुलिस कमिश्नर करछना ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।