प्रयागराज : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मशाल और मोमबत्ती लेकर सड़क पर उतरे युवा

प्रयागराज : नैनी क्षेत्र के अवंतिका रामलीला मैदान से सैकड़ों युवाओं ने एडीए मोड़ तक मंगलवार को मशाल एवं कैंडल जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली, तो वह मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक जुलूस निकालने वाले युवक अपना कार्यक्रम पूरा कर चुके थे।

कैंडल और मशाल जुलूस में शामिल युवा और युवतियां बराबर नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। मंगलवार की शाम छह बजे सैकड़ों की संख्या में एकत्रित युवा अवंतिका रामलीला पार्क से मशाल और मोमबत्ती हाथ में लेकर जुलूस के रूप में नारे लगाते हुए जय श्री राम का उद्घोष करते हुए एडीए मोड़ तक पहुंचे।

युवाओं का कहना था कि जिस तरह बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपचंद दास को जिंदा जलाया गया और वहां की सरकार भी हिंसक भीड़ के साथ खड़ी रही, उसी वजह से हिंदुओं को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सरकार को चाहिए कि वह बांग्लादेश की सरकार को कड़ा जवाब दे।

छात्रा स्वाति गुप्ता और कोमल गुप्ता ने कहा कि जिस तरह बेकसूर हिंदू बांग्लादेश में मारे जा रहे हैं, उसी तरह यहां भी भारत विरोधी तत्वों को सबक सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।

जुलूस में श्रृषभ शर्मा, हिमांशु यादव, सत्यम यादव, सौरभ, कमल पांडेय और अन्य छात्र भी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें