
भास्कर ब्यूरो
प्रयागराज। जनपद के जमुनापार क्षेत्र थाना करछना अंतर्गत डीहा गांव के पास गुजरी राजबहा नहर में मंगलवार सुबह एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ जमा हो गई, जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक की गोली मारकर हत्या कही और की और बाद में हमलावरों ने शव को ठिकानें लगाने के लिए रात अंधेरे में युवक का शव सूनसान जगह पाकर नहर में फेंक कर फरार हो गए, युवक के शरीर में गोली लगने से शव खून से लथपथ हो गया है तथा मृतक के पास कोई पहचान पत्र मोबाइल आदि नहीं मिला जिससे शव की पहचान नहीं हो सका स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।