
Prayagraj : उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कैन्ट थाना क्षेत्र के चौफटका ओवर ब्रिज के पास शनिवार को बेकाबू कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि शनिवार सुबह कैंट थाने को सूचना मिली कि कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराया तो यह जानकारी मिली कि हादसे में मृत युवक मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के बलुआघाट सब्जी मंडी के समीप निवासी अजीत सिंह है। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोग पहुंचे हैं और परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।










