
Prayagraj : प्रयागराज जिले में करछना थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव में सोमवार की देर रात एक युवक की संदिग्ध हालात में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पहलू का पूरा, करमा चौकी निवासी दिवाकर पटेल (21) पुत्र सालिकराम पटेल के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दिवाकर आधी रात अपनी प्रेमिका से मिलने भटेवरा गांव पहुंचा था। इसी दौरान लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया और चोर समझकर पकड़ लिया। परिजनों ने युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद आरोपित परिजन ही दिवाकर को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे एसआरएन रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर करछना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें भटेरवा गांव के नरेंद्र पटेल और बीरेंद्र पटेल पुत्र राममूरत पटेल शामिल बताए जा रहे हैं। मृतक के घरवालों ने आरोप लगाया है कि करछना थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
एडीसीपी यमुना नगर विजय आनंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घरवालों ने युवक को चोर समझकर पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में दहशत और गहमागहमी का माहौल है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : Bihar Rape : युवती की नहीं हो रही थी शादी, तांत्रिक के पास पहुंची; पाखंडी ने डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म