प्रयागराज: दबंग पर युवक ने लगाया जान से मारने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज। नैनी कोतवाली अंतर्गत भंडरा उमरगंज निवासी ऐहतेशाम उल्ला ने नैनी पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुए गांव के दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। नैनी पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार रात खाना खाने के बाद वह घर के बाहर टहल रहा था।

इसी बीच गांव के ही दबंग अपने साथियों के साथ नशे की हालत में पहुंचा और विवाद करने लगा। उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। वह जब इसकी शिकायत लेकर दबंग युवक के घर पहुंचा तो उसके पिता ने गाली गलौच की। इसके बाद रात को आरोपी द्वारा उसे फोन कर पुन: जान से मारने की धमकी दी गई।

प्रार्थी ने बताया कि आरोपी दबंग है और उनके इस कृृत्य से परिवार डरा सहमा है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी की असलहे से लैश फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर फोटो की स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन