Prayagraj: नैनी में आभूषण की दुकान से सोने की चेन का गुच्छा लेकर फरार हुआ युवक

  • गुच्छे में दस चेन थी, जिसकी कीमत नौ लाख बताई जा रही है

Prayagraj: नैनी क्षेत्र के मिर्जापुर रोड एडीए मोड़ स्थित एक आभूषण की दुकान से सोने की चेन खरीदने पहुंचा युवक चेन का गुच्छा लेकर फरार हो गया। युवक बीते तीन दिनों से दुकान में अपनी मां के लिए चेन खरीदने आ रहा था। शुक्रवार दोपहर को युवक आया था, और पैसा लाने की बात कहकर चला गया था। दो घंटे बाद फिर से युवक पहुंचा और चेन लेने के दौरान चेन का गुच्छा लेकर फरार हो गया। गुच्छे में दस चेन थी, जिसकी कीमत नौ लाख बताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर युवक की पहचान करने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के एडीए कालोनी निवासी राजेश वैश्य की एडीए मोड़ पर महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। शुक्रवार शाम करीब तीन बजे एक युवक दुकान पर सोने की चेन लेने पहुंचा था। उस समय दुकान में राजेश की पत्नी प्रीति मौजूद थी। युवक ने आठ से नौ ग्राम की चेन दिखाने की बात कही। प्रीति ने युवक को चेन दिखाई तो उसने एक चेन पसंद कर उसकी कीमत पूछी।

जैसे ही प्रीति चेन की तौल करने के लिए मुड़ी इतने में युुवक चेन का गुच्छा लेकर दुकान से बाहर निकल गया। प्रीति शोर मचाते हुए दुकान से बाहर निकली लेकिन तब तक युवक वहां से फरार हो गया। राजेश ने बताया कि युवक बीते तीन दिनों से लगातार अपनी मां के लिए चेन खरीदने के लिए आ रहा था। शुक्रवार दोपहर बारह बजे के आस-पास भी वह आया था। इसके बाद वह शाम को पहुंचा और घटना को अंजाम दे दिया।

दुकानदार ने बताया कि गुच्छे में दस चेन थी, जिसका वजन अस्सी से नब्बे ग्राम था। इसकी कीमत लगभग नौ लाख रुपये थे। युवक द्वारा किया गया कृत्य दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं सूचना पर इंस्पेक्टर नैनी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर लौट आए। नैनी पुलिस दुकानदार को लेकर पुलिस लाइन पहुंच कर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा दिखाकर युवक की पहचान करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु