प्रयागराज : नैनी में तीज क्वीन कंपटीशन में महिलाओं ने मचाया धमाल

प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के मिर्जापुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में रूद्रा आकृति अपाटमेट महिला संघ द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं को तिलक लगाकर किया गया। इसमें सुष्मिता चटर्जी को तीज क्वीन चुना गया। कार्यक्रम का शुरुआत गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद गायन, नृत्य व कैटवॉक की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट मनोरमा गोस्वामी ने किया।

सुष्मिता चटर्जी की गणेश वंदना से शुरु हुए इस आयोजन में उर्वशी राठौर ने पारंपरिक तीज नृत्य की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। इसके बाद कैट वॉक में महिलाओं ने पांरपरिक भारतीय परिधान में प्रस्तुति देकर इसके आकर्षण और बढ़ा दिया। इंदु चौबे ने राजस्थानी गीत, आदि महाकाल तथा मानसी ने शिव-पार्वती विवाह नाट्य प्रस्तुति, देवी पांडे ने कजरी गीत, पल्लवी अदक ने एकल नृत्य की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। इसके बाद महिलाओं के बीच तीज क्वीन कंपटीशन हुआ। इसमें सुष्मिता चटर्जी को तीज क्वीन चुना गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने कई तरह के खेल भी खेले, जो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के तहत सभी को एक-एक पौधा और सुहाग उपहार बांटा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें