Prayagraj : समाजिक विसंगतियां दूर कर महिलाएं बदलाव कर रही हैं – विधायक करछना

  • आज के जीवन में  जमीन से आसमान तक उड़ान भरने में सक्षम है 

Prayagraj : विकासखंड करछना अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के हिमालय प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ का वार्षिक आम सभा कार्यक्रम का आयोजन आर्मी पैलेस कुशगढ़ निदौरी स्थित गेस्ट हाउस से संपन्न हुआ।  सहायक  विकास अधिकारी उदयभान द्वारा बताया गया कि महिलाओं ने किस प्रकार से समूह से जुड़ कर अपने जीवन में आर्थिक व सामाजिक विकास किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद , विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि करछना रहे । कार्यक्रम में पूरे वर्ष में संकुल संघ द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य तथा उपलब्धियों के बारे में चर्चा हुआ , संकुल के पदाधिकारी अध्यक्ष ममता देवी ,सचिव पूजा देवी , कोषाध्यक्ष अंजली देवी ने वार्षिक कार्ययोजना तथा संकुल के प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी , तथा एस ओ पी पर चर्चा किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन तथा संकुल के अगली तैयारियों के विषय में  विकासखंड प्रबंधक एन आर एल एम आदित्य तिवारी ने विस्तार से बताया , तथा सहायक विकास अधिकारी उदयभान सह व्यवस्थापक रहे ।

कार्यक्रम में संकुल के कार्यकर्ता समूह  सखी रेनू ,अंजली, शशि ,रूपा , अंजना, आदि को सम्मानित किया गया ।समूह सखी रेखा सिंह ने  अपनी गरीबी से बाहर निकलने में समूह के योगदान पर विस्तार से बताया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक करछना ने महिलाओं के लिए सरकार द्वारा विशिष्ट योजनाएं जो कि सामाजिक विसंगतियों को दूर कर महिलाओं के जीवन में नए बदलाव कर रही है जिससे कि आज महिलाएं जमीन से आसमान तक उड़ान भर पा रही हैं , कार्यक्रम का समापन उत्कृष कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह तथा पुरस्कार देकर किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक रहे आदित्य तिवारी ने आगामी वर्षों  में भी इस प्रकार के वार्षिक अधिवेशन कराने की घोषणा की । कार्यक्रम के दौरान प्रधान निदौरी पंकज पांडेय ने अपने ग्राम पंचायत में समूहों की भागीदारी के बारे में बताया।बीएमएम संजय चौधरी , जलज शर्मा,  गुलाम गौस , बृजेश यादव, आदि  उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें