प्रयागराज महिला हत्याकांड : महाकुम्भ स्नान के बहाने पति ने की थी हत्या, अवैध संबंधों के चलते रची साजिश

[ आरोपी पति ]

  • झूंसी पुलिस ने किया महिला हत्याकांड का खुलासा
  • दिल्ली से चाइनीज चाकू लाकर पत्नी का गला रेता था पति

प्रयागराज। झूंसी 18 फरवरी की रात धारदार हथियार से वारदात मौत के घाट उतारी गई 35 वर्षीय महिला पुलिस ने महिला हत्याकांड का खुलासा किया। आरोपी पति ने अपनी पत्नी को महाकुम्भ में गंगा स्नान के बहाने प्रयागराज बुलाया और लॉज के बाथरूम में चाइनीज चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने बच्चों से कहा कि उनकी मां मेले में खो गई है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी अशोक वाल्मीकि उर्फ टीटू ने सोमवार को अपनी पत्नी मीनाक्षी को महाकुम्भ में स्नान कराने के बहाने बुलाया था। मंगलवार की रात दोनों झूंसी स्थित एक लॉज में ठहरे थे। वहीं बाथरूम में अशोक ने चाइनीज चाकू से मीनाक्षी की हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या के बाद पत्नी की तलाश का नाटक करता रहा आरोपी हत्या के बाद अशोक ने अपने बच्चों को फोन कर बताया कि उनकी मां महाकुम्भ मेले में गुम हो गई है।

[ मृतका ]

सूचना मिलते ही बेटा आदर्श अपने दोस्तों और मामा प्रवेश के साथ प्रयागराज पहुंचा और मां की तलाश करने लगा। इस दौरान अशोक भी उनके साथ तलाश करने का नाटक करता रहा जिससे किसी को शक न हो। बेटे आदर्श ने बताया कि पिता मां के लिए दहाड़ें मारकर रो रहे थे लेकिन जब पुलिस ने सच्चाई बताई तो सब स्तब्ध रह गए। हरिद्वार में भी रची थी हत्या की साजिश परिजनों के अनुसार अशोक पहले भी पत्नी की हत्या की साजिश कर चुका था। वह इसी नीयत से मीनाक्षी को हरिद्वार भी ले गया था, लेकिन वहां सफल नहीं हो पाया। दिल्ली से खरीदा था चाइनीज चाकू।

झूंसी थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी अशोक ने पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी। इसके लिए उसने दिल्ली से चाइनीज चाकू खरीदा था। मंगलवार की रात जब मीनाक्षी शौचालय गई, तो अशोक ने पीछे से हमला कर उसका गला रेत दिया और फरार हो गया। मीनाक्षी के तीन बेटे, अश्वनी, आदर्श और आशीष, अपने पिता के इस कृत्य से आक्रोशित हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन