प्रयागराज : लॉज के बाथरूम में शॉवर से लटकी मिली महिला, दिल्ली से बहन के साथ जिले में आई थी

प्रयागराज। नैनी क्षेत्र में गुरुवार को लॉज के बाथरूम में एक महिला ने शॉवर से फांसी लगा ली। वो 5 दिन पहले बुआ की लड़की के साथ आई थी। जब काफी देर तक बाहर नहीं निकली, तो उसने आवाज लगाई। कोई रिस्पांस न आने पर होटल कर्मियों को बुलाया। इसर्के बाद पुलिस पहुंची। दरवाजा
तोड़ा, तो महिला लटकी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉरटम के लिए भेज दिया। सार्थी लड़की से पूछताछ जारी है।

ये मामला नैनी थाना अंतर्गत के संजय नगर मोहल्ले का है। रेखा का 3 साल पहले हो चुका तलाक मूलरूप से मोखर हरियाणा की रहने वाली रेखा (29) पत्नी मनोज की शादी 10 साल पहले हुई थी। रेखा के माता-पिता मौत हो चुकी है। रेखा का 3 साल पहले पति मनोज से तलाक हुआ था।

रेखा अकेले होने के कारण अपनी बुआ के घर दिल्ली में रहने लगी थी। वहां बुआ की लड़की सुचेतना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। 3 मई को दोनों एक साथ दिल्ली से प्रयागराज आई थी। बुआ ने रेखा को सुचेतना की देखभाल करने के लिए भेजा था। सुचेतना संजय नगर मोहल्ले के जेके रॉयल पैलेस में कमरा लेकर रह रही थी। सुबह परीक्षा देने गई थी

सुचेतना की गुरुवार को एम एड की परीक्षा थी। सुबह 6.30 बजे सुचेतना कोटवा परीक्षा देने के लिए गई हुई थी। उस वक्त कमरे में रेखा अकेली थी। जब सुचेतना परीक्षा देकर 2.30 बजे लॉज में वापस लौटी तो कमरा अंदर से बंद था। उसने कई बार दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन, दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद लॉज मालिक को बुलाया गया। काफी देर तक दरवाजा न खुलने के बाद नैनी पुलिस को सूचना दी गई। दुपट्टे से लटकी मिली नैनी इंस्पेक्टर बुज किशोर और फोरेंसिक टीम ने दरवाजे को तोड़ा।

बाथरूम के अंदर शॉवर से रेखा कश्यप लटक रही थी। रेखा ने अपने गले में दुपट़े से फंदा बनाकर गले में लगाया हुआ था। पुलिस ने भाई और बहन को रेखा की खुदकुशी करने की जानकारी दे दी है। खुदकुशी करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लॉज मालिक और छात्रा सुचेतना से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम

https://shorturl.at/Uy7uq

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें