
- आरोपी ने अपने घर के अंदर खुद को बनाया बंधक
- परिजनों का आरोप है कि पुलिस के वर्दी में आरोपी को बचाने की कोशिश
- परिजनों ने पुलिस की वर्दी को छीनकर रखा अपने कब्जे में
प्रयागराज। नैनी कोतवाली अंतर्गत शनिवार की सुबह दूध के बकाए पैसे को लेकर एक रिटायर्ड आर्मी कर्मी ने महिला की हत्या कर दी। हत्या से नाराज मुहल्ले के लोगों ने परिजनों के साथ आरोपी के घर को घेर लिया। किसी तरह की अनहोनी न हो उस डर से आरोपी ने खुद को घर में अपने आप को परिवार के साथ कैद कर लिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह नैनी के मामा भांजा तालाब सोमेश्वर नगर मुहल्ले में होली के दूसरे दिन एक वर्ष से बकाया दूध की रकम मांगने को लेकर आर्मी का रिटायर्ड राधेश्याम तिवारी ने पत्थर से कूंचकर लीलावती (55) की हत्या कर दी। वहीं परिजनों का आरोप है कि एक वर्ष से राधेश्याम तिवारी दूध ले रहा था।
जब महिला ने अपने पैसे की मांग की तो तिलमिलाए आरोपी ने महिला के ऊपर पत्थर से हमलाकर उसकी जान ले ली और शव को घसीटते हुए घर के अंदर ले गया। जहां घर के अंदर खून फैला हुआ था। सुबूत को मिटाने के लिए आरोपी ने घर के अंदर मौजूद बरामदे की पानी से धुलाई कर दी जिससे कि खून के निशान मिट जाए।
लेकिन घटना की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सूचना पर पहुंचीं नैनी पुलिस व कई थानों की फोर्स ने आरोपी के घर को अपने सुरक्षा में लेते हुए अपने अधिकारियों को सूचित कर दिया। वहीं महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
सूचना पर पहुंचे एसीपी करछना वरुण कुमार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों के साथ मौजूद मुहल्ले के लोगों को आरोपी के घर के पास से हटाया गया। जिसके बाद एसीपी के निगरानी में आरोपी को घर से बाहर निकालकर पुलिस के जीप में बिठाकर कोतवाली लाया गया। परिजनों ने नैनी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि उक्त आरोपी को बचाने के लिए पुलिस वर्दी का भी उपयोग किया गया था लेकिन परिजनों ने पुलिस की वर्दी को छीनकर अपने कब्जे में ले लिया।
वर्दी के नेम प्लेट पर उस सिपाही का नाम भी दर्ज है। मामा भांजा तालाब, चक देवानंद निवासी मृतका की बेटी राधा ने बताया कि हम भाई बहन मिलाकर पांच लोग हैं। सबसे बड़ी बेटी राधा है जिसकी शादी हो चुकी है दूसरे नंबर पर सोनू , सुनील, चंदन, चंदू हैं। मृतका के पति विजय भारतीया परिवार का भरण पोषण करने के लिए दूध का व्यवसाय किए हैं। जिसका पूरा खर्च उसी से चलता है।