
- विभाग की आई लापरवाही कही पर केबल तो कहीं पर खुला तार दौड़ाकर लाइन दौड़ाई गयी थी
प्रयागराज। जनपद के करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैनी हाशिमपुर में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक किसान की 70 बोझ गेहूं के फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार बिदुत सब स्टेशन करछना द्वारा ग्राम पंचायत पुरैनी हाशिमपुर में अधूरे लाइन के कारण घटना घटित हुई गांव के प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडे एडवोकेट ने बताया कि विभाग द्वारा गांव में केवल के द्वारा गांव में सप्लाई की जाती है।
विभाग द्वारा आधे गांव में केवल से विद्युत की सप्लाई संचालित की है वही आधे जगह पर नंगे तार जर्जर अवस्था में लगा दिए गए हैं, जिसके बदौलत तार टूट कर गांव के हरबंस नारायण के खेत में टूट कर गिर गया लाइन के प्रवाह के चलते एक बीघे खेत की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आनन-फानन में ग्रामीण दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा और कड़ी धूप के कारण पूरी फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों के अनुसार इस घटना में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने बताई गई