बाइक से जा रहे थे बारात, हाइवे पर कंटेनर ने कुचला, दो की मौत

प्रयागराज। जिले में करछना थाना क्षेत्र के कचरी गांव के सामने मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर अनियंत्रित कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक खाई गांव से गुरुवार को रामनगर के लिए बारात निकली थी। जिसमें शामिल होने के लिए गांव के ही 40 वर्षीय भोला कुशवाहा पुत्र रोशन लाल और 45 वर्षीय धर्मराज पुत्र स्व0 डंगर रात 8:30 बजे के करीब एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते के कचरी गांव के सामने हाईवे पर पहुंचे थे, उसी दरमियान शहर की ओर से तेज रफ्तार आ रहा कंटेनर ट्रक चालक अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौदते हुए आगे बढ़ गया। जब तक आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक कंटेनर ट्रक चालक मौके से भाग निकला।

इस हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर भीरपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह व मृतक के स्वजन मौके पर पहुंचे। दोनों व्यक्तियों के शव को देख स्वजनों में कोहराम मच गया। उधर बारात में शामिल होने गए लोगों को घटना की जानकारी हुई तो आधा से अधिक लोग वापस घटनास्थल पर आ गए।

इसके बाद पुलिस मृतक के घर वालों को समझा बुझा कर शांत करते हुए शव कब्जे मेले का पोस्टमार्टम भेज दिया। चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि कंटेनर ट्रक को थाना मेंजा इलाके में पकड़ लिया गया है। इसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई