
Prayagraj: सरकार की बहुचर्चित “नीर जल आपूर्ति योजना” का लाभ अब तक शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाया है। विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम लखनपुर में वर्ष 2018-19 में जल निगम द्वारा लगभग 2.5 करोड़ की लागत से पेयजल योजना की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को घर-घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराना था। लेकिन आज तक यह योजना अधूरी है और ग्रामीणों के हिस्से में सिर्फ निराशा आई है।
भा.कि.यू (आजाद हिंद)के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश त्रिपाठी ने समाधान अधिकारी, तहसील बारा को दिए शिकायत के पत्र में बताया कि योजना के तहत पानी की टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य तो कर दिया गया, लेकिन जल आपूर्ति की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी। गांव के लोग आज भी हैंडपंप और परंपरागत असुरक्षित स्रोतों से पानी लेने को मजबूर हैं।
त्रिपाठी ने बताया कि यह योजना सिर्फ कागजों पर पूरी दिखाई जा रही है, जबकि जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। न तो किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी निगरानी की और न ही संबंधित ठेकेदारों पर कोई दबाव बनाया गया।ग्रामीणों की मांग है कि अधूरी योजना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें :
डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/