
प्रयागराज। बारा विधानसभा के इरादतगंज ग्राम सभा में रीवा रोड, इरादतगंज, एवं बोंगवा ग्राम को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पिछले 10 साल से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि हर साल बारिश के मौसम में यह सड़क नदी में तब्दील हो जाती है, जहां पर कमर के ऊपर तक पानी भर जाता है, जिससे लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह रास्ता ग्राम बोंगवा, ग्राम सभा इरादतगंज, एवं फार्मेसी के एक प्रसिद्ध कॉलेज, कृष्णार्पित ग्रुप ऑफ फार्मेसी, को जोड़ता है। इस ग्राम सभा में यह सड़क त्रिवेणी ग्लास फैक्ट्री के बंद होने के बाद से ही नहीं बनाई गई है।
आए दिन ग्रामीण सड़क पर पानी भरा होने से फिसल कर गिरते हैं, कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने ग्राम प्रधान और विधायक बारा को कई बार सड़क बनाने को लेकर शिकायत पत्र दिया, लेकिन किसी ने आज तक यह सड़क बनाने की सुध नहीं ली।