
Prayagraj : करछना विकासखंड में विभागीय कार्यप्रणाली, स्थानांतरण और सेवाओं में अव्यवस्था को लेकर ग्राम प्रधानों ने शनिवार को बैठक कर कड़ा रुख अपनाया। प्रधान संघ कार्यालय करछना में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष आकृति अवतार किसन सिंह ने की। बैठक में आवास पटल पर कार्य में लापरवाही का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया। प्रधानों ने मांग की कि प्रदीप बाबू को तत्काल दायित्व से हटाया जाए, क्योंकि पटल पर कार्य समय से और सही तरीके से नहीं हो रहा है।
क्लस्टर में सचिवों की कमी को भी गंभीर समस्या बताते हुए प्रधानों ने कहा कि बिना सचिव वाले गांवों में प्रधान की सहमति से नियुक्ति की जाए। चुनाव नजदीक होने के कारण सचिवों के अनावश्यक स्थानांतरण पर रोक लगाने की भी मांग की गई। प्रधानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे गांवों में बिना कारण जांच कर कार्रवाई करते हैं और ग्रामीणों को परेशान करते हैं।
सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता बताते हुए प्रधानों ने सभी गांवों में सफाई कर्मचारियों की नियमित तैनाती की मांग रखी। साथ ही मनरेगा के पक्के कार्यों की वित्तीय स्वीकृति तत्काल जारी करने, आरआरसी सेंटरों के भुगतान समय पर कराने तथा मुख्यमंत्री आवास योजना का समान रूप से आवंटन करने की मांग भी उठाई गई।
प्रधानों ने आरोप लगाया कि आवास जांच के नाम पर कुछ अधिकारी वसूली कर रहे हैं, जिसे तुरंत रोका जाए। प्रधान संघ महामंत्री धीतेश तिवारी सहित दर्जनों प्रधानों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो 10 दिसंबर से ब्लॉक परिसर में धरना शुरू किया जाएगा।











