प्रयागराज : अनियंत्रित वाहन ने सो रहे परिवार को कुचला, बाप-बेटी की मौत

  • औद्योगिक क्षेत्र में अनियंत्रित वाहन ने सो रहे परिवार को कुचला, बाप–बेटी की मौत
  • सोमवार देर रात हुए हादसे में पत्नी समेत दो घायल

प्रयागराज। नैनी औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर, पिपरांव गांव में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित वाहन ने बगीचे में सो रहे परिवार को कुचल दिया। इससे पिता और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी समेत दो लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात पिपरांव मार्ग सब्जी मंडी के बगीचे में सपेरा समाज का बिरजू 25 सो रहा था। उसके पास उसकी पत्नी सपना, रिश्ते के ससुर को पीसरनाथ तथा छह साल की मासूम बेटी बिपासना भी सो रहे थे। उसी दौरान देर रात एक अनियंत्रित वाहन ने उनको कुचल दिया। इससे बिरजू और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी और ससुर घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। मौका मुआयना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी वाहन की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मृतक परिवार शंकरगढ़ के ख़ानाबदोश बताये जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन