
- शनिवार को बनारस स्टेशन से खजुराहो वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Prayagraj : छिवकी रेलवे स्टेशन को पहली और संगम नगरी को पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफ़ा मिला। शनिवार सुबह 11:26 बजे वंदे भारत प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची, तो उसका भव्य स्वागत किया गया। भगवा रंग की आठ कोच वाली यह ट्रेन फूलों से सजी हुई यहां पहुंची।
स्टेशन पर महापौर गणेश केसरवानी, विधायक दीपक पटेल और गुरु प्रसाद मौर्या ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। प्रयागराज छिवकी में ट्रेन का ठहराव पांच मिनट का रहा। इस दौरान ट्रेन की महिला लोको पायलट और अन्य स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
यात्रियों से भरी यह ट्रेन पांच मिनट के ठहराव के बाद रवाना हो गई। रेलवे बोर्ड जल्द ही इसके नियमित संचालन का शेड्यूल जारी करेगा।
इस अवसर पर प्रयागराज मंडल एडीआरएम दीपक कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके सशक्त आधारभूत ढांचे और कुशल परिवहन प्रणाली पर निर्भर करती है।
उत्तर प्रदेश में परिवहन साधनों के तीव्र विकास का सीधा प्रभाव प्रदेश की अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल इस विकास यात्रा की सच्ची जीवनरेखा है और उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल इस दिशा में लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद भारतीय रेलवे की तस्वीर बदल गई है। विधायक दीपक पटेल ने कहा कि 2014 के पहले लोग छिवकी स्टेशन आने पर कतराते थे, लेकिन अब यहां एक भव्य स्टेशन बन चुका है। स्टेशनों पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। विधायक गुरु प्रसाद मौर्या ने भी रेलवे की बदलती तस्वीर के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।
इस मौके पर नैनी क्षेत्र के व्यापारी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष और पार्षद राकेश जयसवाल, सुभाष चंद्र केसरवानी, पार्षद मयंक यादव, सोनू यादव, संजय श्रीवास्तव, शिवदानी सिंह, प्रदीप तिवारी, सुधीर प्रजापति, नीरज शर्मा, उमेश सेन, घनश्याम जायसवाल, बंटी पटेल सहित अनेक गणमान्यजन और रेलवे स्टाफ उपस्थित रहे।









