प्रयागराज : मध्य प्रदेश भेजी जा रही यूरिया जब्त, कालाबाजारी पर FIR दर्ज

कोराव, प्रयागराज। अवैध रूप से मध्य प्रदेश भेजी जा रही यूरिया उर्वरक की जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त होने पर 03 सितम्बर को जिला कृषि अधिकारी द्वारा अपनी टीम के साथ तेलघना, जारी, बारा में छापा मारकर एक बोलेरो पिकअप जिस पर 60 बोरी यूरिया लदी हुई थी को पकड़ा गया। मनगवां, रीवां निवासी वाहन चालक आशीष गुप्ता से पूछने पर बताया गया कि उसके द्वारा यहां से खाद खरीदकर मध्य प्रदेश ले जाकर किसानों को बेचा जाता है।

वाहन चालक द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा उक्त यूरिया आशीष इंटरप्राइजेज , तेलघना से खरीदा गया था। आशीष इंटरप्राइजेज के प्रतिष्ठान के निरीक्षण में पाया गया कि बगल के गोदाम में उर्वरक भंडारित थे जिनकी गिनती कराने पर पाया गया कि पोर्टल पर प्रदर्शित स्टॉक के सापेक्ष गोदाम पर उपलब्ध स्टॉक मे यूरिया 500 बोरी, डीएपी 5 बोरी, एपीएस 221 बोरी तथा एसएसपी 17 बोरी मौके पर कम पाई गई।

विक्रेता द्वारा अन्य आवश्यक अभिलेख भी प्रस्तुत नहीं किए जा सके। उक्त अनियमितता पाए जाने पर गोदाम को सीज कर एफ0आई0आर0 कराई जा रही है। गोदाम में सीज किए गए स्टॉक से कुल 04 नमूने ग्रहित कर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे गए हैं। बोलेरो पिकअप को मय 60 बोरी यूरिया थाना बारा की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। उक्त समस्त कार्यवाही में मुकेश कुशवाहा- विषय वस्तु विशेषज्ञ, बारा प्रशान्त कुशवाहा, उर्वरक सहायक, अजय प्रताप सिंह, वाहन चालक आदि सम्मिलित रहे।

जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह द्वारा बताया गया है कि जनपद में उर्वरकों के कालाबाजारी, टैगिंग, ओवररेटिंग, अवैध परिसंचरण अथवा अनियमितता आदि का किसी भी प्रकार का प्रकरण प्रकाश में आता है तो नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : Private Job Rules : अब प्राइवेट नौकरी में करना होगा 10 घंटे काम, इस राज्य में लागू हुआ नया नियम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें