Prayagraj : मासूम बच्चे की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप

Prayagraj : नैनी थाना क्षेत्र के दादरी निवासी विशाल पटेल के दो वर्षीय बेटे देव को बीते कई दिनों से बुखार था, जिससे पूरा परिवार परेशान था। शनिवार को बुखार बढ़ने पर उसे समीप स्थित एक क्लिनिक में दिखाया गया। चिकित्सक ने उसे एक इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के लोगों में गुस्सा भड़क गया। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रीवा राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। दादरी निवासी विशाल पटेल के दो वर्षीय बालक देव की इलाज के दौरान हुई मौत से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर चाका ब्लॉक के समीप रीवा राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन लोग मुआवजा देने और चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जब लोग क्लिनिक पर पहुंचे तो चिकित्सक वहां से फरार हो चुका था। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने चाका ब्लॉक के समीप रीवा राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।

सड़क पर बड़ी संख्या में महिलाओं के बैठने से पुलिस भी बैकफुट पर आ गई। पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीण आरोपित क्लिनिक संचालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। चक्काजाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान हंगामा बढ़ते देख नैनी, औद्योगिक और कौंधियारा थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया।

मौके पर एसपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी, एडीसीपी जमुनापार विजय आनंद, नैनी इंस्पेक्टर ब्रज किशोर गौतम, औद्योगिक थाना प्रभारी विमल पाल सहित भारी फोर्स मौजूद रही। करीब दो घंटे चले हंगामा और चक्काजाम के बाद पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और इसके बाद रास्ता खुलवाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें