
Prayagraj : उत्तर प्रदेश शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए प्रयागराज की उपासना रानी वर्मा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) गाजीपुर के पद पर नियुक्त किया है। उपामना रानी वर्मा अब तक राजकीय महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रयागराज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थीं। शासन ने उन्हें पदोन्नति के बाद यह नई जिम्मेदारी सौंपी है।
नई तैनाती के साथ ही गाजीपुर जिले के शिक्षा विभाग में बेहतर कार्यप्रणाली और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े लोगों का कहना है कि उपामना रानी वर्मा अपने अनुभव और कार्यकुशलता से शिक्षा की गुणवत्ता को और मजबूत करेंगी।
इस नियुक्ति पर डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. पी. पी. सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। वहीं प्रयागराज में भी शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने इस उपलब्धि को गर्व का विषय बताया।