प्रयागराज : गंगा स्नान करने गए दाे किशाेर डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

प्रयागराज। दारागंज थाना क्षेत्र में गंगा स्नान करते समय दो लड़के डूब गए। हादसे की जानकारी शुक्रवार सुबह एक लड़के का शव नदी में मिलने के बाद हुई। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और दूसरे लड़के की तलाश जारी है।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि आज सुबह दारागंज थाना क्षेत्र में संगम वीआईपी घाट पर एक किशाेर का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक की पहचान कीडगंज थाना क्षेत्र के पुराना बैरहना निवासी अजय (14) पुत्र राकेश रूप में हुई। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। हालांकि परिवार के लोगों ने इस संबंध में किशाेराें के लापता हाेने की सूचना गुरुवार को ही कीडगंज थाने में दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे