प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षकों का संवेगात्मक बुद्धि कौशल संबंध संवर्धन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

प्रयागराज : पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय मनोविज्ञान एवं निर्देशन विभाग, मनोविज्ञानशाला उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के संवेगात्मक बुद्धि कौशल संवर्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज एवं मनोविज्ञानशाला उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के निदेशक पी.एन. सिंह उपस्थित रहे। सह जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

मनोविज्ञानशाला के निदेशक पी.एन. सिंह ने उद्बोधन में कहा कि मनोविज्ञान, मन और व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन है। यह न केवल छात्र-छात्राओं की मानसिक प्रक्रियाओं, जैसे विचार, भावनाएँ और प्रेरणाएँ, का अध्ययन करता है, बल्कि विभिन्न प्रकार के व्यवहारों पर भी केंद्रित है। मनोविज्ञान का उद्देश्य यह समझना है कि विद्यार्थी किस प्रकार का व्यवहार क्यों करते हैं, और इस ज्ञान का उपयोग व्यक्तिगत विकास, रिश्तों को सुधारने तथा सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपनी भावनाओं के साथ-साथ दूसरों की भावनाओं को पहचानने और समझने की क्षमता विकसित करनी होगी तभी शिक्षण का उपदेश प्रभावी होगा, और इसके मूलभूत तत्वों को शिक्षकों के माध्यम से बच्चों तक पहुँचाया जा सकेगा।

सह जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बताया कि भावनात्मक बुद्धिमत्ता व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफल होने, बच्चों के प्रति मजबूत संबंध बनाने और तनाव व संघर्ष से निपटने में मदद करती है।

दो दिवसीय प्रशिक्षण में डॉ. जय सिंह, प्रोफेसर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, तथा मनोविज्ञानशाला की प्रवक्ता रिचा उपाध्याय और सौरव कुमार मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के लगभग 50 से अधिक विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, बी.एस. यादव प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और प्रशिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें