Prayagraj : कोराव में दो बाइकों की आमने- सामने टक्कर, 3 घायल

भास्कर ब्यूरो

  • कोराव के खजुरी कला दुग्ध डेयरी के पास जोरदार आपस में टक्कर

Koraon, Prayagraj : कोराव के खजुरी कला दुग्ध डेयरी के पास दो मोटर साइकिलों की आपस मे जोरदार भिड़ंत होने से दोनों तरफ के लोगों को गंभीर चोटें आई, एम्बुलेंस तत्काल न पहुँचने के कारण निजी वाहन से सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र घायलों को पुलिस सीएचसी इलाज कराने ले गई लेकिन एक तरफ से दो लोग एक तरफ से एक लोग गंभीर चोट आने के कारण प्रयागराज रेफर कर दिया एक को हल्का चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार किया गया बता दे कि मझिगवां गाव के रहने वाले श्री कांत आदिवासी अपनी पत्नी सुषमा देवी व साथ में एक छोटा बच्चा को लेकर खजुरी कला में मृतक अपने रिस्तेदार अनंत प्रसाद के दसवा में सम्मिलित होने जा रहे थे तो दूसरी तरफ पैतिहा झलमल गाव के रहने वाले मनोज मौर्य पुत्र लक्ष्मण प्रसाद व सुशील मौर्य पुत्र हरिश्चन्द्र कोराव तरफ जा रहे थे खजुरी कला में स्थित दुग्ध डेयरी के आसपास दोनों मोटर साइकिल आपस मे जोरदार टक्कर लगता है और गंभीर रूप से घायल हो जाते है।

सूचना पर तत्काल कोराव पुलिस मौके पर पहुचकर निजी वाहन से सीएचसी कोराव इलाज के लिए ले गए लेकिन तीन लोगों को गंभीर चोट आने के कारण प्रयागराज रेफर कर दिया गया है जहाँ पर घटना हुई आसपास के लोगो का कहना है कि कई लोग सड़क खुटा गाड़कर भैस जानवर बाधते जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है स्थानीय जिम्मेदार विभाग ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाही नही कर रहा फिलहाल घायल लोगो को हालत बहुत ठीक नही बताया जा रहा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें