Prayagraj : बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

Prayagraj : माण्डा थाना क्षेत्र में बुधवार को बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों के शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि बुधवार को माण्डा थाने को सूचना मिली कि एक बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शव कब्जे में लेकर उनकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। माण्डा थाना प्रभारी ने बताया कि माण्डा के बरहा कला गांव निवासी उमाकांत पुत्र राम संजीवन अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। रास्ते में बस की टक्कर लगने से दोनों लोगों की मौत हो गई। परिवार को सूचना दी गई है। परिवार के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें