प्रयागराज : सड़क हादसे में घायल नलकूप ऑपरेटर की इलाज के दौरान मौत 

प्रयागराज जनपद करछना थाना क्षेत्र के बघेडा गांव निवासी अच्छेलाल पटेल 55 वर्ष पुत्र रामधारी पटेल सरकारी नलकूप विभाग में आपरेटर की नौकरी करते थे  वृहस्पतिवार को रामपुर मुगारी  पास करीब 4.30 ड्यूटी से वापस लौटते समय नौवां गांव के समीप आमने-सामने मोटर साइकिल की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें अच्छेलाल पटेल को सिर में  गम्भीर चोट आई जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानी लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गई अच्छे लाल पटेल की पत्नी के अलावा तीन बहन  , चार भाई , है दो बेटियों की सादी हुई है एक बेटी व चार बेटो‌ की शादी अभी बाकी है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज