Prayagraj: स्थानीय नियुक्त राजश्व लेखपाल के ट्रांसफर की माँग

Prayagraj: कोरांव तहसील में स्थानीय लेखपालों की नियुक्ति के कारण अधिवक्ता और वादकारियों के बीच मारपीट और गाली-गलौज की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लेखपालों की संख्या कम होने के बावजूद उन्हें आसपास के तहसीलों में भेजने से विवाद कम हो सकते हैं और वादकारियों को न्याय मिलने में सुगमता हो सकती है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोकल लेखपाल रिस्तेदारी और राजनीति के दबाव में न्यायप्रिय काम नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकर्षित कराते हुए लोकल लेखपालों को अन्यत्र ट्रांसफर करने की मांग की है।

इस मांग के पीछे के तर्क हैं:

  • विवाद कम होना: स्थानीय लेखपालों को अन्य तहसीलों में भेजने से स्थानीय विवाद कम हो सकते हैं।
  • न्याय मिलने में सुगमता: वादकारियों को न्याय मिलने में सुगमता हो सकती है यदि स्थानीय लेखपाल अन्य तहसीलों में भेजे जाएं।
  • निष्पक्ष निर्णय: स्थानीय लेखपालों के अन्य तहसीलों में जाने से निष्पक्ष निर्णय लेने में मदद मिल सकती है।

कोरांव तहसील मे कार्य रहे अधिवक्ता अभिषेक तिवारी का कहना है की कई राजश्व लेखपाल कई वर्षो से एक ही तहसील मे नियुक्त है जिससे मनबढ़ हो चुके है आएदिन वादकारी अधिवक्ता से झगड़ा पर आमादा होते है वही शोशल वर्कर अहद अहमद सिद्दीकी उर्फ़ सहजादे का कहना है की इस संदर्भ मे प्रमुख सचिव राजश्व नियुक्ति व राजश्व परिषद लखनऊ को पत्राचार किया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाही नहीं की गई वही दूसरी तरफ पंडित महेंद्र कुमार शुक्ला शोशल वर्कर जमुनापार ने जिलाधिकारी प्रयागराज मुख्य राजश्व अधिकारी का ध्यान आकृस्ट कराते हुए लोकल तहसील मे नियुक्त राजश्व लेखपाल को अन्य तहसील मे भेजे जाने की माँग की है

हाल ही मे एक अधिवक्ता व एक वादकारी के साथ तू तू मै मै झगड़ा आमादा राजश्व लेखपाल द्वारा हुआ है जो ठीक नहीं है लोकल लेखपाल जो लोकल तहसील मे नियुक्त है इसी कारण आएदिन विवाद होता है ऐसे राजश्व लेखपाल को अन्यत्र तहसील मे भेजा जाय जिससे विवाद समाप्त हो इस मामले मे मुख्य राजश्व अधिकारी प्रयागराज के सियुजी नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन फोन कवरेज एरिया के बाहर बताया

ये भी पढ़े:

अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/

Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/

बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही