प्रयागराज : रोड ऐक्सिडेंट में युवक की दर्दनाक मौत, दो भाईयों में छोटा था…

करछना, प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोकड़ी गांव निवासी एक युवक की गुरुवार को रोड एक्सीडेंट में बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।

करछना थाना क्षेत्र के रोकड़ी गांव निवासी समर पटेल, 22 वर्ष पुत्र करमचंद, जो गांव के किनारे करछना कोहडार घाट मार्ग पर बाजार में चार्ट का ठेला लगाने का कार्य करता था और शादी-ब्याह में भी आर्डर लेकर चाट का स्टाल लगाने का कार्य करता था।

गुरुवार को सुबह वह एक शादी समारोह का आर्डर खत्म कर वह अपने घर स्कूटी से लौट रहा था। उसी दौरान करछना थाना की कुछ दूरी पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने कोहडार मार्ग पर, सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने अनियंत्रित होकर जाकर स्कूटी में टक्कर लगाई। जहां पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्कूटी में मिले कागजात से उसके घर पर सूचना पुलिस ने दी। सूचना पाकर परिजन रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर घर में मातम छा गया।

यह भी पढ़े : बिहार में बड़ी जीत के बाद जेपी नड्डा के घर डिनर मीटिंग, बीजेपी अध्यक्ष बोले- ‘कोई नेता ये न समझे कि जीत उनकी वजह से मिली…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें