प्रयागराज : सावन के आखिरी सोमवार पर बदला ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों से मिलेगी एंट्री

प्रयागराज : सावन के चौथे और अंतिम सोमवार के कारण प्रयागराज में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। शनिवार रात 10 बजे से मंगलवार रात 10 बजे तक जीटी रोड के जवाहर अलोपीबाग चुंगी से भीटी सीमा तक प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर बाएं लेन से बसों और भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाराणसी से आने वाली रोडवेज बसें हंडिया, सहसों, फाफामऊ मार्ग से प्रयागराज में प्रवेश करेंगी। जौनपुर की तरफ से आने वाली बसें फूलपुर, सहसों, फाफामऊ मार्ग से शहर में आ सकेंगी। यह व्यवस्था सावन माह के विशेष दिनों से दो दिन पहले और एक दिन बाद तक प्रभावी रहेगी।

इसके अलावा, शनिवार रात 10 बजे से मंगलवार रात 10 बजे तक सभी कॉमर्शियल वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। इस अवधि में सभी प्रकार के वाहनों के पास निरस्त रहेंगे। वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था भी की गई है। कानपुर से वाराणसी जाने वाले भारी वाहन कानपुर, रामादेवी, जाजमऊ, बदरका, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर होते हुए वाराणसी जाएंगे। कौशांबी से आने वाले वाहन प्रयागराज बाईपास से सोरांव कट, भुपियामऊ, मछलीशहर होकर वाराणसी पहुंचेंगे।

लखनऊ से वाराणसी जाने वाले वाहन रायबरेली, सलोन, प्रतापगढ़, जौनपुर मार्ग का उपयोग करेंगे। प्रतापगढ़ से वाराणसी जाने वाले वाहन मछलीशहर, जौनपुर होकर जाएंगे। रीवा से वाराणसी जाने वाले वाहनों को मनगवां, हनुमना, मिर्जापुर मार्ग से जाना होगा। शहर में माल लोडिंग-अनलोडिंग वाले वाहन धूमनगंज और फाफामऊ के रास्ते से प्रवेश करेंगे। ये सभी व्यवस्थाएं सावन के अंतिम सोमवार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए की गई हैं।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल