प्रयागराज टोल प्लाज़ा वसूली कांड से पुलिस महकमे में हड़कंप

प्रयागराज। यमुनानगर उमापुर टोल प्लाज़ा, बारा में कथित ‘मासिक वसूली’ के आरोपों ने पुलिस महकमे में भूचाल ला दिया है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक कथित व्हाट्सऐप चैट शेयर करते हुए दावा किया है कि स्थानीय पुलिस अफसर हर महीने मोटी रकम वसूलते हैं।


उनके ट्वीट के मुताबिक एसीपी 1 लाख प्रति माह,एसएचओ 70 हज़ार प्रति माह।अमिताभ ठाकुर ने यूपी सरकार, मुख्यमंत्री कार्यालय, यूपी पुलिस, डीजीपी और प्रयागराज पुलिस को टैग करते हुए मामले की सत्यता जांचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।गौरतलब है कि हाल ही में विनोद कुमार सोनकर ने बारा थाना प्रभारी का कार्यभार संभाला है। आरोपों के बाद अब उनके सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
डीसीपी यमुनानगर ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं।अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि जांच के बाद सच सामने आता है या यह मामला महज़ अफ़वाह साबित होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें