
प्रयागराज। जिले में 15 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की को जबरन धर्मांतरण और जिहादी प्रशिक्षण देने की योजना का बड़ा खुलासा हुआ है। इस अंतरराज्यीय साजिश में प्रयागराज के कहकशा बनो नामक महिला और मोहम्मद कैफ नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले को केरल मॉड्यूल से जोड़कर जांच कर रही है।
8 मई को हुई थी बच्ची लापता
मामले के अनुसार, बच्ची अपने गांव की एक शादी में शामिल होने के लिए गई थी, लेकिन रात 10 बजे के बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। कहकशा बनो नामक महिला ने बच्ची को पैसे का लालच देकर और इस्लाम की खूबियों का हवाला देकर अपने साथ ले गई।
प्रयागराज से दिल्ली के रास्ते केरल पहुंची
आरोप है कि कहकशा और बच्ची को प्रयागराज जंक्शन तक मोहम्मद कैफ ने पहुंचाया। इसके बाद वे दिल्ली होते हुए त्रिशूर, केरल पहुंचे। इस दौरान कहकशा बार-बार कथित तौर पर हैंडलर ताज मोहम्मद से संपर्क कर रही थी।
केरल में बच्ची को दी गई जिहाद ट्रेनिंग
पीड़िता के अनुसार, उसे एक घर में रखा गया था, जहां कई अन्य नाबालिग लड़कियां थीं। वहां कुछ लोग दाढ़ी वाले थे और बार-बार धर्मांतरण दबाव डाल रहे थे। जिहादी ट्रेनिंग की बातें भी की जा रही थीं। भय के कारण बच्ची वहां से भाग निकली।
प्रयागराज पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू
पीड़िता की मां ने 28 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीडब्ल्यूडीसी और पुलिस की मदद से बच्ची को सुरक्षित तरीके से केरल से वापस लाया गया। प्रयागराज के ADCP अजय पाल शर्मा के अनुसार, “कहकशा बनो और उसका साथी कैफ ने अपहरण कर लड़की को दिल्ली और केरल ले गए। उसे बहला-फुसलाकर धर्मांतरण और आतंकवादी गतिविधियों के लिए प्रेरित किया गया।”
कहकशा नाबालिगों को नेटवर्क में शामिल करती है
बच्ची ने यह भी बताया कि कहकशा पहले भी कई नाबालिगों को ऐसे नेटवर्क में शामिल कर चुकी है। पुलिस की सक्रियता और तत्परता के कारण इस जाल का भंडाफोड़ हुआ है। जांच अभी भी जारी है।