
- पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के लगें नारे
प्रयागराज । गुरुवार को कांग्रेस पार्टी गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में भारतीय सेना के सम्मान में “तिरंगा गौरव सम्मान यात्रा”ग्राम सभा भुलई के पूरा से बाबूगंज बाजार तक निकाली गई।जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमें बलिदानी शहीद अमर रहें,पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद,पाकिस्तान कायराना हरकतें बन्द करे,भारत माता की जय,भरतीय सेना जिंदाबाद,आदि नारे लगाते हुए यात्रा बाबूगंज बाजार में समाप्त हुई।
अपने उदबोधन में अशफाक अहमद ने कहा कि हम सर्व प्रथम जो हमारे जांबाज सैनिक बहादुरी और अपने शौर्य पराक्रम से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, और उनके योगदान को देश सदैव याद रखेगा। सेना की बहादुरी को सलाम है।यह जंग किसी पार्टी,धर्म,संप्रदाय, से ऊपर उठकर देश के स्वाभिमान,सम्मान के लिए है।
हम सबका दायित्व है कि हम सब एकजुट होकर अपने देश की सेवा के सम्मान और वीरता शौर्य के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ-साथ आगे बढ़ेंं और देश के स्वाभिमान सम्मान के लिए तन मन धन समर्पण करके अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दें। हमारी राजनीतिक विचार धाराएं कुछ भी हो लेकिन जब हमारे राष्ट्रीय सम्मान और अस्मिता की बात होगी तब हम सब साथ हैं और साथ रहकर कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते रहेंगे।
हमारा राष्ट्र सर्वोपरि है हम सबको एकजुट होकर देश के लिए काम करना होगा तभी हम सबका गौरव और सम्मान बढ़ेगा कार्यक्रम में सर्वश्री देवराज उपाध्याय, डॉ जगत नारायण सिंह, विनोद विश्वकर्मा, राकेश पासवान,राम अभिलाष प्रजापति,मोहम्मद युसूफ,मो.शमीम प्रधान,सूफिया बानो,ओम प्रकाश सरोज,सलीम टाइगर्स,अनवर अली,तौसीफ अंसारी,मजहर आलम,शिव प्रसाद प्रजापति,सुरेन्द्र यादव,अनिल कुमार सरोज,उर्मिला देवी,शहाना बेगम,शायरा बानो,राबिया बानो, फरजाना बानो,शाहजहां बेगम,साजिदा बेगम,अफसाना बेगम,शमा बेगम,जाहिदा बेगम, जरीना बेगम,रन्नो,सरला विश्वकर्मा, हेमलता देवी,कमला देवी,शुखरानी देवी,संजना देवी,शुखराजी देवी,नीलम बिंद,तहजीबुल हसन,दिवाकर भारतीय,शाहिद इंसान,बृजेश सिंह,ओम प्रकाश बिंद,मो.शफीक,इकबाल अहमद,राम मनोरथ सरोज,सुनील पाण्डेय,सुभाष चन्द्र यादव,मो.वसीम,उमा कांत यादव,राधेश्याम गौतम,राम पूजन यादव,दयाराम यादव,वेद प्रकाश बिन्द,अंसार अली सोनू,आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम