
प्रयागराज : करछना थाना क्षेत्र के लोहदी गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर सटाकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के बाद घरवाले तत्काल अस्पताल लेकर भागे, लेकिन बीडीसी की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ता देख कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया था।
शिवशंकर उर्फ दीपक पांडेय पर एक महिला ने मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए करछना थाने में तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दीपक पांडेय समेत एक अन्य को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था। दीपक शाम को थाने से वापस घर पहुंचे और कमरे में जाकर लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर अपनी कनपटी पर दाहिने ओर सटाकर गोली मार ली।
घटना के बाद मृतक के भाई सूरज पांडेय ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने गुरुवार को हनुमानपुर मोरी से रेखा पांडेय पत्नी स्व. हरिश्वंद्र पांडेय निवासी लोहदी थाना करछना, रोहित शर्मा पुत्र मनोज कुमार शर्मा निवासी लोहदी थाना करछना, जयप्रकाश पांडेय पुत्र स्व. तारकेश्वर प्रसाद पांडेय निवासी लोहदी थाना करछना को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल