प्रयागराज : ‌ चोरों ने सुने घर को बनाया निशाना, साढ़े पांच लाख नगदी समेत लाखों के आभूषण किए पार

प्रयागराज। जनपद के कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार में शनिवार की  रात  चोरों ने घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखो रुपए के आभूषण पार कर दिया।जारी बाजार  निवासी चंद्र प्रकाश अग्रहरी पुत्र रमाशंकर अग्रहरी शनिवार को परिवार सहित शादी समारोह पर रायबरेली गए हुए थे।रविवार को सुबह 5 बजे जब वापस आए तो देखा घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था चोर  घर के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश हुए थे।

घर पर रखा आलमारी में सारा नगदी व आभूषण उठा ले गए घर पर लगा सीसी टीवी का डीवीआर भी साथ उठा ले गए गेट का ताला टूटा देख दंग रह गए स्वजन चोरी की घटना की  सूचना होते ही लोगो की भीड़ जुटने लगी। जारी क्षेत्र में चोरी की घटनाओ में इजाफा हो रहा  है।

स्थानीय लोगो ने बताया की स्थानीय पुलिस रात में पिकेट ड्यूटी करती नही दिखाई देती पीड़ित ने बताया की नगदी आभूषण सहित लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस फारेंशिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की, पीड़ित के घर पहुंचे प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप से मिलकर चोरी की घटना की खुलासा करने को कहा इसके दो दिन पहले वही पास में रहने वाले प्यारे लाल के घर में चोरों  ने हजारों का सामान साफ कर दिया था पीड़ित ने चोरी की  तहरीर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन