प्रयागराज : जीरो रोड पर चोरों का कारनामा, शंकरगढ़ के व्यापारी का रुपयों से भरा बैग गायब

प्रयागराज। शनिवार की रात करीब आठ बजे जीरो रोड बस स्टैंड के पास उचक्कों ने शंकरगढ़ निवासी व्यापारी का रुपए से भरा बैग उड़ा लिया। घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश और दहशत दोनों का माहौल है।

जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ निवासी व्यापारी वीरेंद्र केसरवानी पुत्र स्वर्गीय शारदा प्रसाद केसरवानी प्रयागराज आए हुए थे। रात करीब आठ बजे वे जीरो रोड पर अपनी कार पार्क कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें टोकते हुए कहा कि गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। व्यापारी जैसे ही झुककर देखने लगे कि मोबिल कहाँ से गिर रहा है, तभी कार की सीट पर रखा उनका बैग उचक्के उड़ा ले गए।बताया जा रहा है कि बैग में नकदी समेत कई जरूरी कागजात रखे थे।

घटना का पता चलते ही व्यापारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जीरो रोड व बस स्टैंड क्षेत्र में अक्सर जेबकतरों और उचक्कों की हरकतें बढ़ गई हैं, लेकिन प्रभावी पुलिस गश्त न होने के कारण वारदातें लगातार हो रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें