
प्रयागराज : नैनी क्षेत्र के विनायक नगर मोहल्ले में बुधवार की रात चोर मकान के पोर्च में सो रहे परिवार की तकिए के नीचे से चाबी निकालकर कमरे का ताला खोल ले गए और 15 हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सुबह सोकर उठने पर घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पीड़ित ने नैनी थाने में तहरीर दी है।
नैनी थाना क्षेत्र के विनायक नगर मोहल्ला निवासी नीरज कुमार पांडेय अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मकान के पोर्च में सो रहे थे। इस दौरान चोर बाउंड्री फांदकर घर के अंदर घुस गए। उन्होंने तकिए के नीचे रखी चाबी से कमरे का ताला खोला और वहां रखा 15 हजार रुपये नकद, सोने के दो झुमके, दो अंगूठियां, चांदी की पायल, दो मोबाइल फोन और कीमती कपड़े चोरी कर ले गए। हैरानी की बात यह रही कि घर में सो रहे किसी भी सदस्य को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब नीरज पांडेय उठे तो घटना का पता चला।
ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल