प्रयागराज : नैनी पुराने पुल के नीचे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज। नैनी कोतवाली अंतर्गत पुराने यमुना पुल के नीचे सोमवार को एक युवक का शव नदी में उतराता मिला। इसकी जानकारी होने पर वहां सैकड़ों की संख्या में पास स्थित फूलमंडी के लोग पहुंच गए। उनको शक था कि मोहल्ले का एक युवक सुबह से गायब है, शायद वह उसकी लाश है।

वहीं कुछ लोगों ने बताया कि शव के हाथ पैर बांधा गया है, इससे वहां पहुंचे लोग आक्रोशित हो गए। सूचना पाकर नैनी कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान युवक के रूप में नहीं हुई तो मोहल्ले वालों का गुस्सा शांत हुआ।

मोहल्ले वालों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुल के नीेचे एक युवक का शव उतरा है और उसके हाथ पैर बंधे है। इसकी जानकारी पर सभी वहां पहुंच गए। पुलिस वालों ने शव को बाहर निकलवाया तो जानकारी हुई कि शव बहते हुए यहां आ गया था किसी और का है। हालांकि पुलिस ने शव को पीएम हाउस भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर