अपना शहर चुनें

प्रयागराज: नैनी स्टेशन के सामने लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

  • देर रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मिले कपड़े

प्रयागराज। जिले के नैनी जंक्शन स्टेशन के सामने एक दुकान के पास शनिवार देर रात एक लावारिस बैंग मिलने से मचा हड़कंप। स्टेशन के सामने रखे उस बैग को देखकर लोग आशंकित हो गए। सूचना पर नैनी कस्बा चौकी इंचार्ज विपिन कुमार वर्मा तुरंत सिपाही मोहित कुमार को भेज कर छानबीन शुरू करवा। बाद में पता चला कि बैग में कपड़े थे।

इसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि शनिवार देर रात तकरीबन दो बजे कुछ ऑटो चालकों ने देखा कि स्टेशन के सामने एक बैग पड़ा है। कुछ देर देखने के बाद जब उसका कोई मालिक नहीं आया तो वह घबराने लगे और पुलिस को सूचना दे दी।

इस बीच वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। नैनी कस्बा चौकी इंचार्ज विपिन कुमार वर्मा ने तुरंत सिपाही मोहित कुमार को भेज कर बैग के बारे में जानकारी लेने के लिए कहा। मौके पर पहुंचकर सिपाही ने बैग को खोल कर देखा तो कुछ पुराने कपड़े उसमें से निकले। फिर उसके बाद सिपाही बैग को थाने लेकर चला गया।

खबरें और भी हैं...

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर