Prayagraj : एसडीएम बारा व किसानों के बीच हुई तीखी नोक – झोंक

  • जल जीवन मिशन योजना में सरकार नहीं दे रही बजट

Prayagraj : प्रयागराज जनपद घूरपुर थानान्तर्गत गौहनियां बाई पास पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन (किसान ) के अनिश्चित कालीन सत्याग्रह में पहुंची एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम को किसानों के  भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। पिछले तीन दिन से धरने पर बैठे किसानों ने नाराजगी जाहिर की एवं एसडीएम को ज्ञापन देने से इन्कार कर दिया। उसके बाद एसडीएम व किसानों के बीच तीखी नोक झोंक हुई। बाद में एसडीएम वापस आईं और प्रार्थनापत्र व ज्ञापन मांगने लगीं तो कुछ पीड़ित किसानों ने शिकायत पत्र की फोटो कॉपी उन्हे पकड़ा दिया। इसके बाद एसडीएम बिना किसानों की बात सुने ही,  डीएम  कार्यालय में मीटिंग के बहाने सत्याग्रह स्थल से निकल गयीं। 

सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाकियू (किसान) के पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि एसडीएम बारा का व्यवहार आम आदमी के प्रति ठीक नहीं । पूरा बारा प्रशासन सरकार विरोधी कार्य कर रहा है। वहीं जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप पर सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे अधिशाषी अभियंता जल निगम ( ग्रामीण) प्रवीण कुट्टी ने बताया कि हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य बजट के अभाव में ठप पड़ा है। पिछले कुछ महीने से कोई कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। प्रयागराज मंडल के आयुक्त ने राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशाषी निदेशक डॉक्टर राजेश शेखर को पत्र लिखकर सरकार से जल जीवन मिशन के कार्य के लिये बजट आवंटित करने की मांग की है। 

इसके जवाब में अधिशाषी निदेशक ने धनराशि उपलब्ध न होने के कारण फर्मों के बिलों का भुगतान किया जाना संभव नहीं । वहीं अधिशाषी अभियंता जल जीवन मिशन योजना के धीमी प्रगति के लिये पूरी तरह से सरकार से धनराशि उपलब्ध न कराने को प्रमुख कारण माना। अधिशाषी अभियंता

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें