
प्रयागराज : नैनी क्षेत्र के शंकरढाल से काटन मिल सब्ज़ी मंडी तक पुरानी परंपरा के अनुसार सावन के पावन पर्व नागपंचमी पर देर रात तक गुड़िया मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले में काटन मिल से लेकर सब्ज़ी मंडी तक सुंदर लाइटों से सजावट की गई थी।
व्यापार मंडल अध्यक्ष व पार्षद राकेश जयसवाल, शशि शर्मा लालू और संजय केसरवानी सीमेंट वाले की ओर से आयोजित इस मेले के लिए विशेष तैयारियाँ की गई थीं। परंपरा के अनुसार गुड़िया तालाब बनाया गया, जिसमें प्रतीकात्मक रूप से गुड़िया को पीटा गया। बच्चों ने मेले में लगे झूलों का भरपूर आनंद लिया। नैनी शंकरढाल चौराहे पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।
मेले से एक दिन पहले ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष, नगर निगम और स्थानीय पुलिस ने बैठक कर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली थीं, ताकि आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वाहनों के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया था।
नैनी कोतवाली प्रभारी और कस्बा चौकी इंचार्ज विपिन कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की ओर से मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
ये भी पढ़ें:
मुरादाबाद : मंडी में आत्महत्या से हंगामा, प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आढ़तियों का विरोध
जालौन: घर में सो रहे दंपति को सांप ने काटा, दोनों की मौत