Prayagraj : संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे लहूलुहान मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए किया चक्का जाम

Prayagraj : करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत भुण्डा चौकी परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय युवक आशीष शर्मा, निवासी भुण्डा, की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

परिजनों का आरोप है कि आशीष शर्मा की मौत की सूचना उन्हें समय पर नहीं दी गई और बिना परिजनों को बताए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बाद में जब परिवार को इसकी जानकारी मिली तो वे आक्रोशित हो उठे।

घटना से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोहड़ार–करछना मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर करछना एसीपी, थाना प्रभारी करछना सहित भारी पुलिस बल पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यदि किसी की भी लापरवाही या संलिप्तता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें