प्रयागराज: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी की मौत, बहन झुलसी

  • घर के पास खेत में दोनों बहनें काम कर रही थी  

प्रयागराज। हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के  विरापुर कसौधन मे दो सगी बहनें खेत में काम करने गई थी तभी आकाशय बिजली गिरने से  एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए बरौत कस्बा के एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने  मृत घोषित कर दिया।

वही  मौत की सूचना पर परिजनों ने कोहराम मच गय। मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के बीरापुर कसौधन गांव में गुरुवार सुबह 10:00 के आसपास घर के पास खेत में काम करने गई प्रीति यादव उम्र लगभग 19 वर्ष व दूसरी बहन नीलम यादव पुत्री शिव शंकर यादव उम्र लगभग 27 वर्ष, खेत में काम कर ही रही थी कि इसी बीच तेज गड़गड़ाहट की आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिससे दोनो घायल हो गई।

जहां घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचकर घायल पड़ी दोनों बहनों को  बरौत कस्बा के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां प्रीति यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी। वहीं मौत की सूचना पर मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी ग्राम प्रधान सुरेश यादव ने हल्का लेखपाल संदीप यादव को दिया जहां लेखपाल पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें