
- कई गांव से लोग हुए शामिल, जुलूस में गूंजती रही या अली की सदाएं
प्रयागराज: नैनी क्षेत्र में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया। मोहर्रम कमेटी की ओर से कसाई मोहल्ले से बड़ा ताजिया और जेल रोड मोहल्ले से बुड्लू ताजिया निकाला गया। जुलूस में कई गांवों से लोग शामिल रहे। जुलूस के दौरान मेहंदी, झूला भी निकाला गया। जुलूस में या अली या हुसैन के नारे भी गूंजते रहे। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया। जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
नैनी के कसाई मोहल्ले से बड़ा ताजिया, और गड़हिया जेल रोड से बड़ा ताजिया पूरे शान और शौकत से निकला गया। नैनी के कसाई मोहल्ले से शुरू होकर, जेल रोड, नैनी स्टेशन रोड होते हुए जुलूस कर्बला पहुंचा। पूरे रा सड़को पर ताजिया कांधे पर लेकर चलने वालो पर लोग पानी डालकर उन्हें पानी से भीगाते
रहे। जिससे उन्हें गर्मी में चलने में परेशानी न हो।
सभी जहां पर ताजिया के फूलों को कर्बला कब्रस्तान में दफन किया गया। इस दौरान काफी भीड़ मौजूद रही। स्टेशन रोड पर पार्षद व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने जुलूस में शामिल लोगों को शरबत पिलाया। इस मौके पर मोहम्मद सलमान उर्फ विक्की, जग्गू भाई, तारिक आफताब, शानू कुरैशी, इशरत सिद्दीकी, बबलू, अकिल, साहिल, सद्दाम, महबूब, सिकंदर सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे।
जुलूस के निकलने के पहले चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका गया था। जिससे जुलूस निकलते समय कोई परेशानी न हो। सुरक्षा में नैनी कोतवाली प्रभारी बृज किशोर गौतम व नैनी कस्बा चौकी इंचार्ज विपिन कुमार वर्मा के साथ थाने की फोर्स आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/