प्रयागराज : नैनी में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने गई पीडीए टीम पर पथराव, जेसीबी चालक समेत कई घायल

  • अवर अभियंता ने नैनी कोतवाली में दी तहरीर

प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के देवरख उपरहार, नैनी, बांध रोड़ पर शनिवार को पीडीए की ओर से अवैध प्लाटिंग धवस्त कराये जाने का जमकर विरोध हुआ। पीडीए की टीम पर पथराव भी हुआ। सूचना पर नैनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पथराव के दौरान जेसीबी के ड्राइवर ओमप्रकाश बिंद को चोटे भी आई है।

पीडीए के अवर अभियंता अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को देवरख अरैल इलाके में अभियान चला गया। इस दौरान लोगों के विरोध का टीम को सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि महाकुम्भ के दौरान जायेंगे निर्णाम को बिना नोटिस के पीडीए द्वारा ध्वस्त कराया जा रहा था।

पीडीए के अधिकारी के मुताबिक विरोध करने पर भी जब टीम अपना काम करती रही उसी दौरान वहां पथराव शुरू हो गया। जिसमें जेसीबी चालक समेत अन्य को चोटे आई। अवर अभियंता ने नैनी कोतवाली में एक नामजद समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन